Wesfarios
Humble Prayer Partner
इसका reply नहीं किये सर jiमैं बहुत टूट चुकी हूँ सर परमेश्वर का बहुत बहुत धन्यवाद जिसने मुझे अभी तक संभाला हुआ है नहीं तो मैं कब की आत्महत्या कर ली होती मैं प्रभु को 2013 से जानती हूँ प्रभु का ही आशीष हैं जो मुझे सरकारी नौकरी मिली है मेरे पति ने मुझे धोखा देकर मुझसे शादी किया है कि मैं विश्वास हूं कहकर और अब मुझे पैसे के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा है मेरी एक साल की बेटी भी है जो 4 माह की थी तभी पुलिस थाने से लेकर भागा था और 4 दिन बाद लाकर दिया था उसके बाद फिर जहां मैं रहती हूँ वहां सबको और मेरे स्टाफ में भी सब जगह रो रो कर मेरी पत्नी किसी और के साथ भाग गई है कहकर मेरी बेज्जती किया फिर भी चुप रही फिर मुझे जान से मारने की धमकी देता था तब गाँव समाज के दो चार लोगों को लेकर उसके गाँव गये जहां गाँव वालों के सामने मुझे बहुत ही गंदी बोला और पैसे के लिए शादी किया हूं कहकर आज नहीं तो कल तुम्हें जान से मारऊँगा कहकर धमकी भी दिया फिर भी मैं रिपोर्ट तक नहीं की उसके बाद मेरी बेटी के जन्म दिन पर गाँव आया और वहां भी तुम्हारी नौकरी का आधा हिस्सा कराउंगा कहकर मुझे बोला और सब जगह मेरे गाँव, समाज, परिवार में बोलता है कि मैं ही नौकरी लगवाया हूँ कहकर मेरी बदनामी करता है और बोलता है कि मैं पढ़ने के लिए पैसा देता था कहकर मुझे बदनाम करता है जबकि मेरा प्रभु जानता है कि मैं कितना मेहनत से सिलाई करके पढ के प्रभु ने मुझे ये नौकरी दिया है मैं बहुत ही दुखी हूं सर मैं नहीं जानती क्या सही है क्या गलत पर मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती हूं सर ओ 420 है सर मुझे पैसे के लिए मार डालेगा सर प्लीज मेरे तलाक के लिए प्रार्थना करिये मैं उनसे अलग रहकर प्रभु को अपना जीवन दे के प्रभु की भक्ति में लीन हो कर जीवन व्यतीत करूंगी मेरा यीशु मसीह ही मेरे लिए सब कुछ है मेरी पीढ़ा बहुत है सर ऐसा लगता है कि मैं आत्महत्या कर लू मेरे लिए प्रार्थना करिये प्लीज सर आपका धन्यवाद