Topic Automatically Translated From Hindi Language:
Praise The Lord. Stella Amma, I hope you are doing well. May the Lord bless you abundantly. Stella Amma, I am praying to you with great distress and sadness, and I have full faith that all the troubles my daughter is going through since 10-12 years in her family life can be resolved by your prayers. will change Even before this, requests were sent to you. Stella Amma, today a grieving mother, prays with folded hands to my brother with tears to have mercy. Me and his sufferings, pains, are not being seen. Lord change the mind of his in-laws, her husband who has time for all to perform his duties but has no time for his wife and son. He always has love for everyone, but treats his wife and son like a stranger. The more meek and humble the daughter is, she tolerates everything and suppresses her. The economic situation is also not good. And everything is under the control of the mother-in-law. He (Asim Porel) is working hard day and night, but his mother, brother's family, maternal uncle's family, sister's family are enjoying the fruits. But his son and wife are living a difficult life. Stella Amma, there is no other support except my Lord Jesus. Have mercy on me or may God take me away, I can neither see nor tolerate all these situations of my daughter, I pray to God everyday to have mercy. Reena Rai, your daughter in Christ (Jesus Calls Partner)
Source Text:
Praise The Lord. स्टेला अम्मा , आशा करती हूँ आप कुशल मंगल हो | प्रभु आप को बहुतायत से आशिषश दे | स्टेला अम्मा, मैं बहुत परेशान और दुख के साथ आप के पास प्रार्थना निवेदन दे रही ,और पूर्ण विश्वास करती हूँ कि आप के प्रार्थना से ही मेरे बेटी के पारिवारिक जीवन में जो भी परेशानियों से वह 10-12 साल से गुजर रही है वह सब बदल जाएगी | इस से पहले भी आप के पास विनती निवेदन भेजें थे | स्टेला अम्मा, आज एक दुखियारी माँ ,अपने भाई से हाथ जोड़ कर आंसुओ के साथ प्रार्थना करती हूँ कि दया करे | मुझसे और उसकी कष्टों को, दर्दों को ,देखा नहीं जा रहा हैं | प्रभु उसके ससुराल वालों के मन को बदले ,उसके पति जिसे सब के लिये अपना कर्तव्यों को पालन करने के लिये समय है ,पर अपने पत्नि और बेटे के लिये वक़्त नहीं होता | सब के साथ प्रेम पुर्वक रहता हैं परन्तु पत्नि और बेटे से पराये जैसा व्यवहार | बेटी जितना नम्र और दीन हो कर सब सहती हैं वह और उस को दबाते हैं |आर्थिक परिस्थिति भी ठिक नहीं हैं |और जो भी हैं सब सास के कन्ट्रोल मैं | मेहनत दिन-रात वह (असिम पोॕल )कर रहा हैं परन्तु फल उसके माँ,भाई के परीवार ,मामा जी के परिवार ,बहन के परिवार मजा ले रहे हैं |लेकिन उसके बेटे और पत्नि कठिन जीवन जापन कर रहे हैं | स्टेला अम्मा ,मेरा प्रभु यीशु के आलावा और कोई सहारा नहीं हैं | मुझ पर दया करे या फिर प्रभु मुझे उठा ले, मेरे बेटी की इन सब परिस्थिति को मेरे से और देखा नहीं जाता और न ही सहा जाता प्रभु से हर रोज प्रार्थना करती हुँ दया करे | मसीह में आप की बेटी रीना राॕय (Jesus Calls Partner )