Topic Automatically Translated From Hindi Language:
May the troubles of the house go away and mutual differences go away and the negative things go away from the house and happiness and peace remain in the house and the opinion of the people of the house which has gone wrong should be right. That I am not wrong, I just worry about him, I warn him and if our relationship is pure, then there should always be fights between us, let him go away.
Source Text:
घर के क्लेश दूर हो और आपसी मतभेद दूर हो और नेगेटिव चीजें घर से दूर हो और घर में सुख शांति बनी रहे और घर के लोगों का मत जो खराब हो गया है वह सही हो मेरा जो सबसे करीबी जो गलत समझ रही है उसे एहसास हो कि मैं गलत नहीं हूं बस उसकी चिंता होती है उसको सावधान करता हूं और हम लोग का रिश्ता अगर पवित्र है तो हमेशा बना रहे हमारे बीच लड़ाई झगड़े हैं वह दूर हो