Easillon
Disciple of Prayer
दादा जय मसीह मेरा नाम ### है, मैं ### से हूँ। दादा मेरा पाइल्स का ऑपरेशन हुआ था, अब पाइल्स ठीक हो गया है, पर ऑपरेशन के कारण rectum area में कुछ problem आ गया है, जिसको डॉक्टर लोग भी नहीं जान पाते हैं। दादा मेरा गैस पास नहीं हो पाता है और ना ही सुबह को सही रीति से पेट साफ होता है। दादा, दिन भर गैस नहीं निकल पाने की वजह से शरीर में बहुत तकलीफ होती है। 4, 5 साल से घर पर ही दिन काट रहा हूँ। पहले बदवा से थोड़ा बहुत ठीक रहता था, पर दवा खा खा के शरीर दवा का आदि हो गया है, दवा काम नहीं कर रहा है। इस परेशानी से मैं पिछले कई वर्षों से गुजर रहा हूँ। दादा, मेरे चंगाई के लिए प्रेयर करिए प्लीज़।